अल्मोड़ा में आबादी वाले क्षेत्रों के पास तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। मंगलवार सुबह अल्मोड़ा शहर के पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले में ऐसा ही एक खौफनाक मंजर देखने को मिला, जब एक तेंदुआ अचानक एक मकान के बाथरूम में जा घुसा। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना पंकज तिवारी के घर की है, जहां किरायेदार सुरेश कुमार रात करीब डेढ़ बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर बाहर निकले थे। हालांकि उस वक्त कुछ दिखा नहीं। सुबह करीब पांच बजे फिर से तेज आवाजें सुनाई दीं, तो उन्होंने देखा कि बाथरूम के पास खून फैला है और एक कुत्ता घायल पड़ा है। झांकने पर जब बाथरूम में तेंदुआ नजर आया, तो उन्होंने तुरंत दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एनटीडी चौकी पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर मोहन राम आर्य के नेतृत्व में टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। बाद में उसे इलाज और देखभाल के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। रेंजर आर्य ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में यह अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में चौथा तेंदुआ है जिसे सुरक्षित निकाला गया है। फिलहाल शहर के आठ से दस इलाकों में तेंदुओं की गतिविधियां दर्ज की जा रही हैं। लोगों से अपील की गई है कि जंगलों और झाड़ियों के पास जाते समय सतर्क रहें।
