
अल्मोड़ा जिले के किसानों के लिए 15 करोड़ रुपये से अधिक 11 विकासखंडों में 294 सिंचाई योजनाओं को मंजूरी मिली है। इस योजना के धरातल पर उतरने से जिले की 12,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई की होगी। इससे खेतों तक पानी पहुंचेगा और बंजर खेत फिर से आबाद होंगे। वहीं, जिले के पांच हजार से अधिक किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बता दे कि जिले में 26,000 हेक्टेयर में खेती होती है, इससे एक लाख से अधिक किसान जुड़े हैं। सिर्फ 1734 हेक्टेयर भूमि ही सिंचित है और 24,236 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए किसानों के पास बारिश के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। बीते कुछ सालों से मौसम चक्र बिगड़ा है, इससे पर्याप्त बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था न होने से किसान खेती से मुंह मोड़ रहे हैं और आबाद खेत बंजर हो रहे हैं। किसानों की इस गंभीर समस्या को हल करने के लिए लघु सिंचाई विभाग 11 ब्लॉकों में 15.86 करोड़ रुपये से 294 सिंचाई योजनाओं को धरातल पर उतारेगा। इन योजनाओं से 12,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई होगी।