अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के पास एंबुलेंस की कमी से आपातकालीन सेवा 108 पर दबाव बढ़ गया है। बेस, जिला, और रानीखेत उप जिला अस्पताल से रेफर मरीजों को हल्द्वानी हायर सेंटर पहुंचाने के लिए हर रोज 10 से अधिक 108 एंबुलेंस भेजी जा रही हैं, इससे जिले में इनकी किल्लत हो रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों और गर्भवतियों को समय पर एंबुलेंस मिलना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवतियों और मरीजों को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपातकालीन सेवा 108 पर है। हैरानी है कि इन एंबुलेंस को ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की परेशानी को अनदेखा कर जिले के बड़े अस्पतालों से रेफर मरीजों को हायर सेंटर पहुंचाने के लिए भेजा जा रहा है।