अल्मोड़ा: रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को स्कूलों/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।
नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु किया प्रेरित
उ0नि0 सुमित पाण्डे, प्रभारी इंटरसेप्टर द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत अल्मोड़ा नगर के पाईनवुड स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के छात्र/छात्राओं व शिक्षक स्टॉफ को ड्रग्स के प्रति जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
यातायात नियमों का हमेशा पालन करने की हिदायत
इसके उपरान्त सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों, यातायात चिन्हों व संकेतो की जानकारी देकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने व बालिग होने तक वाहन नही चलाने की उचित हिदायत दी गयी। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 100 से अधिक छात्र/छात्राएं व शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहा।