अल्मोड़ा जिले में लमगड़ा ब्लॉक के युवाओं को इंटर पास करने के बाद B.Sc और B.Com की पढ़ाई करने के लिए अपना घर छोड़ 35 किमी दूर सोबन सिंह जीन परिसर की दौड़ लगानी पड़ रही है। ब्लॉक के राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में स्नातक स्तर पर कला संकाय है। जो पांच विषयों पर संचालित हो रहा है और पांच सहायक प्रोफेसर यहां पर तैनात हैं।साल 2014 में स्थापित राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में अब तक बीएससी, बीकॉम, एमए, एमकॉम, एमएससी पाठ्यक्रम को मंजूरी नहीं मिली है। कॉलेज में इस समय 230 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और वर्तमान में प्रवेश चल रहे हैं। स्थानीय युवाओं का आरोप है कि कई बार मांग के बाद भी कॉलेज में विज्ञान और काॅमर्स संकाय की स्थापना नहीं की गई है। इलाके के अधिकतर युवा निम्न मध्यवर्ग परिवार से हैं तो उनके लिए अल्मोड़ा जाकर पड़ना आर्थिक रूप से संभव नहीं है।