अल्मोड़ा से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हो यहाँ कलक्ट्रेट में सीडीओ आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र की बैठक की गयी। जिसमे उन्होंने उद्योग विभाग को ब्याज उपादान के दावों का जल्द से जल्द निपटने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इन दावों को निपटने के लिए शासन से बजट की मांग करनी होगी। अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मीरा बोरा को ब्याज उपादान दावों के लिए निदेशालय स्तर से बजट की मांग के लिए समय से पत्राचार करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने बताया कि पूर्व में आयोजित बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार आठ इकाइयों के ब्याज उपादान दावे और दो इकाई के विद्युत उपादान दावे उपादान मन्य किए गए थे। बताया कि इनके लिए बजट की मांग की गई है। सीडीओ ने अग्निशमन अधिकारी को सभी इकाइयों में समय-समय पर फायर सेफ्टी का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
यह लोग रहे मौजूद –
बैठक में अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी आदि मौजूद रहे।