अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया थाने में क्षेत्र में रविवार 21 जनवरी को पुलिस ने मांस विक्रेताओं के साथ बैठक की। जिसमे मांस विक्रेताओं को दुकानों में साफ-सफाई और नियमों के साथ दुकान संचालित करने के निर्देश दिए। रविवार को हुई बैठक में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि सभी मांस की दुकानों में सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। मांस को ढककर रखने का नियम है। मांस खुला मिला तो कार्रवाई होगी। लोगों की सेहत के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा।