अल्मोड़ा नगर में जन कल्याण समिति इंद्रा कॉलोनी के नेतृत्व में सिमकिनी मैदान में सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय से सटे इंद्रा कॉलोनी में शराब बार खोलने की सुगबुगाहट से इंद्रा कॉलोनी वासियों ने महिलाओं सहित बड़ी सँख्या में उपस्थित होकर बार विश्विद्यालय व मोहहल्ले के बीच मे बार खुलने का कड़ा विरोध किया। आक्रोशित भीड़ ने एक स्वर में कहा कि सरकार कॉलेज से सटे इंद्रा कॉलोनी में बार खोल कर पहाड़ में सराब की संस्कृति को बढ़ावा दे रही है, वक्ताओं ने कहा कि इससे कॉलेज में पड़ने वाले युवा सराब की तरफ आकर्षित होंगे, नए पीढ़ी को सराब की संस्कृति की ओर धकेला जा रहा है जो किसी हालात में स्वीकार्य नही होगा।समिति ने कहा कि यदि इंदिरा कॉलोनी में बार खुला तो बड़ा जनांदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होंगी। जल्द ही इंद्रा कॉलोनी वासी जिला अधिकारी अल्मोड़ा से इस बाबत मिल कर बार को मोहहल्ले से हटाने की पुरजोर माँग करेंगे। आज के कार्यक्रम में समिति के आनंद सिह बिष्ट, महासचिव के0पी0 जोशी, विनय किरौला, मोहन सिंह गुसाईं, राम सिंह रावत, मोहन सिंह कुमइयां, दीवान सिंह भाकुनी, श्याम सुंदर रावत, गिरधर धर्मशक्तू, यतेन्द्र पांगती, मनोहर सिंह बृजवाल, दिनेश जोशी, दीवान सिंह धपोला, जवाहर सिंह कंघरिया, तारा दत्त खुल्बे, आर सी पंत, राजेश अलमिया, हरीश बिष्ट आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।