अल्मोड़ा में आज 12 दिसंबर मंगलवार से AIGDSU/NUGDS जी०डी०एस०/पी० जे०सी०ए० संघ के केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की भाता 22 की उपधारा (1) के तहत विभाग के कमलेश चन्द्र की सकारात्मक सिफारिशों को पूरी तरह से लागू न करने और बहुत सी समस्याओं का कोई हल न होने पर केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उत्तराखण्ड परिमण्डल के सभी सदस्यों ने देशब्यापी अनिश्चित कालीन देशब्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया गया है।
सालो से लंबित पड़ी मांगे-
1- ग्रामीण डाक सेवको का कार्य समय 4-5 घण्टा से बढाकर 8 घण्टा किया जाय।
2- कमलेश चन्द्र कमेटी की सिफारिशो के अनुसार समयबद्ध (टाईम बॉण्ड) 12,24,36, साल की सेवा पूर्ण करने पर 01/01/2016 से जल्द से जल्द लागू किया जाय।
a- सामूहिक बीमा कवरेज की धनराशी को 5 पाँच लाख तक बढ़ाई जाय।
b- विभागीय कर्मचारीयो के समान ग्रामीण डाक सेवको की ऐक्यूटी को 1,5 लाख से बढ़ाकर 5 पाँच लाख तक बढ़ाई जाय।
c- सवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक नगदीकरण में बढ़ाया जाय।
d- ग्रामीण डाक सेवक एवं उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा दी जाय।
3- एस०डी०बी०एस० योजना में ग्रामीण डाक सेवकों को 3% के बजाय 10% किया जाय। एवं सभी सेवा निवृत्त जीडीएस को तदर्थ पॅन्सन दी जाय।
4- सभी प्रोत्साहन योजनाओं / प्रणालियों को समाप्त करें और जीबीएस द्वारा किये गये सभी कार्यों से सम्बन्धित जैसे आईपीपीबी, पीएलवाई, बचत योजनाओ और एमजीएनआरईजीएस को उनके कार्य भार मूल्यांकन में शामिल करें।
5- समान कार्य/कार्यभार के लिए समान वेतन के तहत 5 घण्टे के काम के लिए नियोजि नये कार्मचारियो को कार्य भार के आधार पर वार्षिक चेतन वृद्धि और टीआरसीए पजैसे ॥ टीआरसीए में सभी भेदभाव समाप्त करें जीडीएस और नियमित कर्मचारियो के लिए चेतन वृद्धि में एकरूपता सुनिश्चित किया जाय।
6- ग्रामीण डाक सेवको को लक्ष्य से चम्बन्धित कार्यों पर प्रतिबन्ध किया जाय।
7- समस्त शाखा डाक घरो में डिवाईस के बजाय लैपटॉप, प्रिंटर, ब्रॉडबैंड नेटवर्क आदि की सुरिया की जाय।
