
अल्मोड़ा नगर में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान अल्मोड़ा नगर में दिनांक 04 जून को वाहनों के निर्बाध व सुव्यवस्थित आवागमन के लिये अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ट्रैफिक, डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। जो समय प्रातः 05:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा।
अल्मोड़ा नगर व चितई मार्ग पर यातायात व्यवस्था, डायवर्जन प्लान का विवरण निम्नवत् है-
1- पिथौरागढ़ की ओर से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त वाहन सुवाखान बैरियर, थाना दन्या से लमगड़ा होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।
2- पिथौरागढ़ एवं शेराघाट की ओर से अल्मोड़ा आने वाले समस्त वाहन धौलछीना-गोल्ज्यू गैराड़ – कपड़खान होते हुए अल्मोड़ा आयेंगे।
3- अल्मोडा की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़-धौलछीना होते हुए जायेंगे।
4- हल्द्वानी की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन बेस तिराहा-पाण्डेखोला-लक्ष्मेश्वर-कपड़खान-गोल्ज्यू गैराड़ धौलाछीना होते हुए जायेंगे।
5- रानीखेत, सोमेश्वर की ओर से पिथौरागढ़ एवं शेराघाट जाने वाले समस्त वाहन पाण्डेखोला तिराहा-लक्ष्मेश्वर-कपडखान-गोल्ज्यू गैराड़-छौलछीना होते हुए जायेंगे।
अपील-
जनता से अनुरोध किया गया हैं कि निर्बाध यातायात हेतु तैयार किये गये ट्रैफिक प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाये रखने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करें।