अल्मोड़ा नगर के एक होटल में द हंगर प्रोजेक्ट की तरफ से जिला स्तरीय इंटरफेस बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सोमेश्वर तहसील के 63 गांव के जनप्रतिनिधियों और जिलास्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया और शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दों पर जोर डाला।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सीएचसी सेंटर में मानक के अनुसार अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और रक्तकोष की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसकी वजह से मरीजों को मजबूरन हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ती है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जल्द नियुक्ति करने और आंगनबाड़ी भवन की मरम्म्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अधिकतर पद रिक्त हैं। इससे यहां पढ़ रहे विद्यार्थी का भविष्य अंधकार में है। अधिकारियों ने जल्द ग्राम पंचायतों के विकास कार्य में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया है। बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी पितांबर प्रसाद, राज्य कार्यक्रम अधिकारी कमला भट्ट, सीईओ कार्यालय के ललित पाठक, परियोजना समन्वयक हिमांशु आर्या, उर्मिला नौरियाल आदि मौजूद रहे।