अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत रनमन सक्तिकेंद में भाजपा के सांसद प्रतियाशी अजय टम्टा के पक्ष में प्रचार प्रसार कर आम जन से उनका कीमती वोट मांग भारी बहुमतों से प्रतियाशी अजय टम्टा को विजय बनाने की अपील की गई। जिसमे भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री पंकज बजेली, कुंदन नेगी, हेम पाण्डे, प्रताप बिष्ट, श्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीवान सिंह, गिरीश सिंह, राम गिरी, अरविन्द गिरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।