अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकासखंड गावों में तेंदुए ने अब तक एक सप्ताह के भीतर तेंदुआ छह से अधिक कई पालतू और लावारिस जानवरों को मार चुका है। जिसके चलते विकास खंड ताड़ीखेत के टुनकोट, बजोल, बजीना, रिखोली, खड़गोली, अमयाड़ी, कारचूली सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर इससे वन विभाग की नींद भी उड़ी है। शाम होते ही तेंदुआ घरों के आसपास पहुंच जा रहा है। इस वजह से महिलाएं घास, लकड़ी लेने जंगल नहीं जा रही हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। रेंजर तापस मिश्रा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजी जाएगी। लोगों को भी सतर्कता बरतते हुए घरों के आसपास झाड़ियों की सफाई करनी चाहिए।