18 जुलाई यानि कल से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटर की सुधार परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस सुधार परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल और इंटर की हिंदी, कृषि हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत विषयों की सुधार परीक्षा होगी। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक संपन्न कराई जाएगी। सीईओ अंबा दत्त बलौदी ने बताया कि विभाग परीक्षा के लिए तैयार है। परीक्षा अंधापन, कम दृष्टि, कुष्ठ रोग से पीड़ित, सुनवाई हानि, लोकोमीटर, मानसिक बीमारी, दिव्यांगता आदि से पीड़ित परीक्षार्थियों के लिए दो घंटे का प्रश्न पत्र 2.40 घंटे का और तीन घंटे का प्रश्न पत्र चार घंटे का होगा। इधर परीक्षार्थी भी तैयारियों में जुटे हैं।