
अल्मोड़ा पुलिस ने जारी किये उत्तराखंड पुलिस आरक्षी(पुरुष) संवर्ग की शारीरिक दक्षता मानक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थीयों के लिये दिशा निर्देश-
1. दिनांक 24/02/2025 से आयोजित उत्तराखंड पुलिस आरक्षी(पुरुष) संवर्ग की शारीरिक दक्षता मानक परीक्षा में प्रत्येक दिवस 500 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
2. अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता स्थल पुलिस लाईन अल्मोड़ा पर प्रवेश पत्र में दिए गये, निर्धारित पंजीकरण समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
3. अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज,प्रवेश पत्र,घोषणा पत्र व पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य लाये।
4. अपने साथ हल्का नाश्ता,पानी इत्यादि रखें। 5. भर्ती प्रक्रिया शान्तिपूर्ण तरीके से प्रतिभाग करें।
6. भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अनुशासनहीनता,अराजकता न करें।
7. बिना अनुमति के भर्ती स्थल को न छोड़े।
8. कोई भी व्यक्ति भर्ती प्रक्रिया के सम्बन्ध में आपको किसी भी प्रकार का प्रलोभन देता है, तो आप किसी भी प्रलोभन के झांसे मे न आए अपितु प्रलोभन देने वाले की शिकायत तत्काल पुलिस से करें।
9. अभ्यर्थी कोई भी अमानती सामान (मोबाईल, इलेक्ट्रानिक सामान इत्यादि) परीक्षा केन्द्र में न लाए।