जागेश्वर विधानसभा के तहत जाजरबैंड से तल्ला जाजरकोला ढाई किलोमीटर अवशेष सड़क एवं खेती जटेश्वर पांच किलोमीटर सड़क के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य और अवशेष सड़क सुधारीकरण एवं डामरीकरण की मांग की है। मामले में धौलादेवी के पूर्व प्रमुख एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडेय मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मांग पूरी नहीं होने पर व्यापक जन आंदोलन एवं 2024 लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ज्ञापन में कहा कि जाजरबैंड से तल्ला जाजरकोला ढाई किलोमीटर अवशेष सड़क की स्वीकृति के पश्चात् इन सात वर्षों में निर्माण कार्य मात्र वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में लंबित है। कहा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में निर्माण कार्य लंबित होने से ग्रामीणों को चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़ने को विवश होना पड़ रहा हैं। इसके अलावा खेती जटेश्वर का भी काम विगत सात वर्षों के बाद भी अभी तक लटका पड़ा है। उन्होंने लोगों की समस्या को देखते जल्द से जल्द काम करने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द मांग पूरी नहीं होने पर क्षेत्रीय जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।