अल्मोड़ा । नगर में नवरात्रियों की तैयारियां शुरू होने लग गई हैं। नवरात्रि के समय लगने वाली मूर्तियों का निर्माण भी होना शुरू हो गया है। गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर दुर्गामहोत्सव समिति लक्ष्मेश्वर ने विधि विधान पूजा अर्चना कर मां जगदम्बा की मूर्ति का निर्माण शुरू किया। निर्माण के लिए आचार्य पं. सतीश चंद्र जोशी ने नमित चंद्र जोशी के हाथों अनुष्ठान कराया। इस अवसर पर समिति संयोजक त्रिलोचन जोशी, अध्यक्ष अमित साह मोनू, उपाध्यक्ष हेमंत पांडे, कोषाध्यक्ष विक्रम साह, भोलू, दिनेश मठपाल, सुधीर कुमार मीनाक्षी साह आदि मौजूद रहे।