रविवार को आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा की बैठक हुई, जिसमें सैकड़ो छात्र छात्राओं ने आर्यन की सदस्यता ली। साथ ही बैठक में संगठन ने डिजिटल सदस्यता अभियान की पोस्टर विमोचन के साथ शुरुवात की व डिजिटल माध्यम से सभी लोगो ने सदस्यता ली। आर्यन छात्र संगठन देहरादून के जिला प्रवक्ता ने बैठक में आकर संगठन के लक्ष्य व संगठन के बारे में छात्रों को बताया। आर्यन अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा ने बताया कि हर साल आर्यन छात्र संगठन छात्रसंघ चुनाव में प्रतिभाग करती है व समस्त छात्र छात्राओं की बदौलत हर साल जीतते है।इस बार भी छात्रसंघ चुनाव में पूरे जोश के साथ संगठन प्रतिभाग करेगा। सदस्यता लेने वालों में पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला,छात्र नेता पंजक कनवाल,गिरीश चंद्र पांडेय,विजय सिंह सिंगवाल,रोहल आर्या,कमल कुमार,सचिन टम्टा,कामेश सिंह,भुवन टम्टा,नवीन कुमार,मनीषा बिष्ट,हर्षिता,गर्विता वाणी,अनिता,भूमिका गैलकोटी,उर्मि खेतवाल,अनिता राठौर,बबिता चौरिया,विनय भंडारी,केदार सिंगवाल,गौरव कोहली,गौरव बिष्ट,करण,अंकित,नीरज जोशी,भगत सिंह,विकास बोरा,गोकुल सिंह बोरा,पंकज जोशी,सूरज जोशी आदि लोगो ने सदस्यता ली। कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष कमल कोरंगा,पूर्व जिलाध्यक्ष ललित फर्त्याल,अभिषेक रावत,छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी,जिला प्रवक्ता देहरादून कमल टकवाल,उज्ज्वल जोशी,भरत मेहता,शिवम कुमार,निशांत पांडेय,नवीन,कुणाल,भुवन भंडारी,भास्कर गोस्वामी आदि लोग कार्यकर्ता मौजूद रहे।