
अल्मोड़ा नगर में भैरवाष्टमी के उपलक्ष में आज दिनांक 05 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे शंकर भैरव व बाल भैरव मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमे यजमान मनोज नाथ गोस्वामी रहे। पूजा अर्चना संपन्न होने के बाद भंडारे के प्रसाद का भोग अल्मोड़ा के प्रत्येक कोने में स्थित अष्ट भैरवो के मंदिरो में लगाने के बाद स्थानीय सतीश चंद्र जोशी पार्क में शंकर भैरव व बाल भैरव मंदिर में पहली बार आयोजित किए गए विशाल भंडारे में श्रद्धालुओ के लिए शुरू किया गया।
इस अवसर पर नगर के सभी भक्तजनों का एक सैलाब देखने के लिए मिला। साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद महिलाओं ने भैरव बाबा के भजन गा कर पूरा क्षेत्र भक्तिमय कर दिया। भंडारे के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद समिति के सदस्यो ने यह तय किया कि इस साल की तरह अगले साल भी नगर में भण्डारे का और अल्मोड़ा के ईष्ट देव भैरव नाथ जो अष्ट भैरव के रूप में विद्यमान है इस पर्व को और धूम-धाम से मनाया जाएगा।
भण्डारे को सफल बनने में इन्होने दिया सहयोग-
अरुण रौतेला, पुरन नाथ, भैरव नाथ गोस्वामी, सोनी, राकेश जोशी, निर्वतमान सभासद हेम तिवारी, बलवन्त राणा, मनीष जोशी, हेम तिवारी, अशोक गोस्वामी, दर्शन, अशोक, दिनकर भट्ट, मनोज सिंह पंवार, आनंद सिंह कनवाल, गिरीश नाथ गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, सूरज वाणी, कमल मेहता, अक्षत जोशी, आशीष भारती, जगदीश तिवारी, रितिक राज, नीरज डंगवाल, इंद्र गोस्वामी, शुभम मेहरा, सचिन राणा, नीरज सिंह रावत, अमन अधिकारी, मोहन, गोकुल, मनोज भकुनी, हिमांशु टम्टा, गौरव आर्या, मनोज भकुनी, विक्रम चौहान, पारस, भगवान भोजक, अनिल वर्मा, रविंद्र वाणी, दीप चंद्र जोशी, अभिषेक रावत, पवन, गोपाल, अशोक आदि श्रद्धालुओं द्वारा उपस्थित सहयोग से किया गया।