अल्मोड़ा जिले के ओडला गोविंदपुर में स्थित एक मकान में अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी। जिसके चलते पूरा मकान जल कर राख हो गया। जिस वक़्त यह हादसा पेश आया उस घर में दो बुजुर्ग महिलाएं खाना बना रही थीं। महिलाओ की चीख पुकार और आग की ऊंची ऊंची लपटे देख कर ग्रामीण ने मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग के उग्र होने से पहले किसी तरह दोनों महिलाओं और गौशाला में बंधी दो गायों और अन्य मवेशियों को भी घर से बाहर निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर सर्विस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटना स्थल से घर की दूरी एक किमी होने और रास्तों के बदहाल होने के बावजूद टीम उपकरण लेकर मौके पर पहुंची तब तक आग ने उग्र रूप ले लिया था किसी तरह फायर सर्विस की टीम और ग्रामीणों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने से पहले ही पूरा घर जलकर खाक हो गया था। आग से 985000 रुपये का नुकसान हुआ है।
