मानसून को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा समय-समय पर उत्तराखण्ड राज्य के लिये मौसम सम्बन्धित चेतावनी जारी की जाती है। जिसके क्रम में राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा जनपद की समस्त ईकाइयों को तत्परता बरतने एवं सजग रहने के साथ ही किसी भी आपात स्थिति का सामना करने हेतु समस्त सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है। इसी क्रम में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी होने पर जनपद के ऐसे विद्यालयों जहां पर विद्यालय आने-जाने हेतु छात्र-छात्राओं को नदी-नाले बिना पुल अथवा पानी से होते हुये पार करने पड़ते है, ऐसी परिस्थिति के दृष्टिगत किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिये यह आवश्यक है कि जब आवागमन सुरक्षित न हो, ऐसी परिस्थिति में विद्यालयों में आने-जाने के लिये छात्र-छात्राओं को ऐसे रास्तों से गुजर कर विद्यालय पहुंचने को विवश न होना पड़े, जिसके लिये आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा 22 (H) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को मानसून सत्र तक अपने क्षेत्रान्तर्गत केवल ऐसे विद्यालयों (शासकीय/अशासकीय / निजी) (कक्षा 01 से 12 तक) में अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी किए गए है। सम्बन्धित क्षेत्र के खण्ड शिक्षाधिकारी मानसून सत्र में वर्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में अवकाश घोषित करने सम्बन्धी सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र अल्मोड़ा के दूरभाष संख्या-05962-237874/237875 मो० न० 7900433294 एवं ई-मेल ddmo.alm@gmail.com के माध्यम से अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित करेंगे।
