अल्मोड़ा में हर साल नंदा देवी मंदिर में नंदा देवी महोत्सव बड़े ही जोरो शोरो से मनाया जाता है। हर साल यहाँ मिठाई, साज सिंगार, बर्तन और चूडियो की बहुत सारी दुकाने लगाई जाती है आपको बता दे की आज से अल्मोड़ा के इस ऐतिहासिक नंदा देवी मेले की शुरुआत होने जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी मेले के लिए मंदिर परिसर में तरह तरह की दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। और काफी संख्या में लोग दूर दूर से खरीददारी करने के लिए मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं।बच्चों के झूलने के लिए झूले लगने शुरू हो गए हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। भजनों और माता के जयकारों के साथ मंदिर परिसर गूंज रहा है। मेले के अवसर पर ऐपण और मेहंदी प्रतियोगिता भी कराई जा रही है।