अल्मोड़ा। ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को नंदा देवी प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया कि 27 अगस्त को मेहंदी प्रतियोगिता के साथ मेले का शुभारंभ होगा। अगले दिन यानी 28 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औपचारिक रूप से महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा, स्थानीय विधायकगण तथा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा और सचिव मनोज सनवाल ने बताया कि इस बार मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए नगर निगम, व्यापार मंडल और स्थानीय संस्थाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेले की तैयारियों में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। झोड़ा कार्यक्रम महिला समूहों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा, वहीं नगर के प्रमुख मंदिरों—मुरलीमनोहर और मल्ला महल—में पारंपरिक ढंग से धार्मिक कार्यक्रम होंगे। मेले का आयोजन केवल नंदा देवी प्रांगण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज का मैदान भी इसमें शामिल किया गया है, ताकि अधिक संख्या में श्रद्धालु और दर्शक भाग ले सकें। स्थानीय कलाकारों व महिला समूहों को मंच प्रदान कर उनकी कला को प्रोत्साहन देने का भी विशेष प्रावधान किया गया है। मुख्य संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि अल्मोड़ा की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक है। “हमारा उद्देश्य परंपरा को सुरक्षित रखना और युवाओं को संस्कृति से जोड़ना है,”।
कार्यक्रम की रूपरेखा भी घोषित की गई-
27 अगस्त – मेहंदी प्रतियोगिता
28 अगस्त – मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
29 अगस्त – खाम निमंत्रण कार्यक्रम
30 अगस्त – खाम आगमन
31 अगस्त – प्राण प्रतिष्ठाम
होत्सव के दौरान विविध सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें कुमाऊँ की परंपरागत लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया कि मेले का किसी भी प्रकार से राजनीतिकरण नहीं किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान मेले का पोस्टर विमोचन कर आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया गया। नगर निगम की ओर से सफाई, पेयजल और बिजली आपूर्ति के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस मौके पर आयोजन समिति, नगर निगम के पार्षद, व्यापार मंडल के पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
