
अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वर में सड़क चौड़ीकरण के लिए चिह्नित हुए देवदार के पेड़ो को बचाने के लिए दिनांक 08 मार्च शुक्रवार को हिमगिरी टीम जागेश्वर पहुंची। जागेश्वर पहुंचकर टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली। 12 सौ से अधिक देवदार के पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध बचाने का संकल्प लिया। हिमगिरी समेत अन्य संगठनों के लोग जागेश्वर धाम पहुंचे। इसमें चौखुटिया के अलावा सोमेश्वर, बागेश्वर, हल्द्वानी, दिल्ली आदि क्षेत्रों के लोग शामिल रहे। ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। महाशिवरात्रि के मौके पर लोगों ने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली और देवदार को बचाने का संकल्प लिया। यहां हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि चौड़ीकरण के नाम पर देवदार का कटान नहीं होने दिया जाएगा। सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधे। मंत्रोच्चार व पेड़ों से चिपक कर रक्षा का आह्वान किया।