बारिश का असर एक बार फिर अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर देखने को मिला, जहां क्वारब के पास पहाड़ी दरकने से सड़क पर मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर आ गिरे। इससे हाईवे करीब आधे घंटे तक बंद रहा और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना गुरुवार सुबह की है, जब क्वारब पुल के दोनों ओर वाहनों को रोकना पड़ा। जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर सड़क को दोबारा खुलवाया गया। हालांकि, सुरक्षा के चलते वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया, जिससे कई बार जाम भी लग गया। बारिश के चलते हालात और भी बिगड़े हैं। लगातार बोल्डर गिरने और कैंची क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के कारण अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों को सामान्य समय से तीन घंटे अधिक का सफर करना पड़ा।इधर, जिले में एक राज्य मार्ग मरचूला-सराईखेत और दो ग्रामीण सड़कें—चमकना-आधे और रापड़-जीनापानी—भी मलबा आने से बंद हो गईं। प्रशासन की ओर से सड़कें खोलने का काम मशीनों के जरिए जारी है।
