अल्मोड़ा जिले में बारिश से जिले में तापमान में भारी गिरावट देखने के लिए मिली। ठंड बढ़ने की वजह से नगर का बाजार शाम को जल्दी सुनसान हो गया। इससे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा। अल्मोड़ा में सर्वाधिक 6.6 एमएम और रानीखेत में सबसे कम 1.4 एमएम बारिश हुई। नगर और जिले के ग्रामीण इलाकों में बीते शुक्रवार रात से रुक-रुक कर बारिश हुई। जबकि शनिवार को दोपहर में बारिश होने से तापमान गिर कर नीचे आ गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। इस ठंड के चलते नगर के लाला बाजार, चौक बजार समेत अन्य बाजारों में शाम होते ही सुनसानी हो गई। इससे दिवाली पर दुकान सजाये व्यापारियों को ग्राहक नहीं आने से नुकसान झेलना पड़ा।
बारिश का आंकड़ा
अल्मोड़ा- 6.6 एमएम
रानीखेत – 1. 5एमएम
द्वाराहाट- 2.4 एमएम
सोमेश्वर- 4 एमएम