अल्मोड़ा जिले में अप्रैल माह के आखिरी दिनों में गर्मी अपने पूरे चरम पर नजर आ रही है। गर्म मौसम जम कर आग बरसा रहा है। चिलचिलाती चटक धूप की वजह से दोपहर के वक़्त लोगो की सड़कों और बाज़ारो में आवाजाही कम देखने के लिए मिल रही है। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। हालांकि ठंडी हवाओं के असर से रात के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है। बता दे की इस बार गर्मी ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। बृहस्पतिवार की तुलना में एक ही दिन में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ है।