अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सकों के छुट्टी पर जाने से इसका सीधा प्रभाव स्वास्थ्य सेवा पर पड़ा है। आई सर्जन, चर्म और हड्डी रोग विशेषज्ञ के छुट्टी पर रहने से मरीजों को अन्य अस्पतालों की ओर दौड़ लगानी पड़ रही है। बीते सोमवार को जिला अस्पताल के दोनों नेत्र सर्जन अवकाश पर रहे। वहीं, दूसरी ओर चर्म और हड्डी रोग विशेषज्ञों भी अवकाश पर थे। जिसकी वजह से मरीजों को फजीहत झेलनी पड़ी। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे लेकिन इन चिकित्सकों के कक्ष में ताले लटके रहे एकमात्र हड्डी रोग विशेषज्ञ और दोनों नेत्र सर्जन के अवकाश पर रहने से ऑपरेशन भी ठप रहे। 30 से अधिक मरीज हड्डी रोग विशेषज्ञ तो 15 से अधिक मरीज आई सर्जन से उपचार लेने के लिए पहुंचे, जिन्हें बैरंग लौटना पड़ा।