अल्मोड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग को दूसरे चरण में 15 नए डॉक्टर मिले हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार से मरीजों को परेशानी से थोड़ी राहत मिलने की आशंका है। बता दें कि पहले चरण में जिले को 42 डॉक्टर मिले थे। अब तक कुल 57 चिकित्सकों ने जिले में तैनाती ले ली है।
स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी हद तक सुधार
जानकारी के मुताबिक जिले में डॉक्टरों के 168 पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार ग्रामीण इलाकों के सीएचसी और पीएचएसी में डॉक्टर की कमी और विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही रास्ते में मरीजों की मौत हो जाती है। गर्भवती महिलाओं की भी जान पर बन आती है। अब 15 नए डॉक्टर की तैनाती से स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी हद तक सुधार होगा।