हल्द्वानी क्षेत्र में 08 फरवरी गुरुवार को हई घटना के बाद लगे कर्फ्यू ने पहाड़ की यातायात व्यवस्था को प्रभावित किया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए टैक्सी और केमू बसों का संचालन ठप रहा। जिले में हल्द्वानी जाने वाली 200 से अधिक टैक्सी और 30 केमू बस के पहिए जाम रहे। वाहन उपलब्ध न होने से यात्रियों को बैरंग घर लौटना पड़ा।
अल्मोड़ा से हल्द्वानी रोजाना 3000 से अधिक यात्री सफर करते हैं। हल्द्वानी में कर्फ्यू के चलते शुक्रवार को जिले से मैदानी क्षेत्र के लिए टैक्सी और केमू का संचालन पूरी तरह ठप रहा। यात्री टैक्सी स्टैंड और केमू स्टेशन पहुंचे, लेकिन वाहन न चलने से उन्हें मायूस होना पड़ा। रोडवेज की सिर्फ 10 बस संचालित होने से इनमें भी सीट के लिए मारामारी रही।