अल्मोड़ा जिले में बुधवार की देर रात को रुक रुक कर बारिश हुई। जिसके चलते नगर समेत जिले के अन्य जगहों पर ठंड में इजाफा हो गया है। आसमान में छाए बादल और शीत लहर लोगों की परेशानी और बढ़ा रही है।कड़कड़ाती ठंड से लोग काफी ठिठुर रहे हैं। वहीं आज बृहस्पतिवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने के लिए मिली। जिसने ठंड में और अधिक इज़ाफ़ा कर दिया। हालांकि घने बादलों के छाने और हल्की बारिश होने से किसानों की उम्मीद जगने लगी है। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा में 0.6 मिमी, चौखुटिया में 2.0 मिमी, भिकियासैंण में 1.5 मिमी, जागेश्वर में 2.0 मिमी, ताकुला में 4.0 मिमी और मासी में 1.5 मिमी बारिश हुई।