अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में बीते गुरुवार को गुलदार ने लावारिस मवेशी को अपना निवाला बनाया था। कि अब एक बार फिर से शनिवार देर रात जिया रानी छात्रा छात्रावास के पास एक और गाय को गुलदार ने मारा डाला है। इस घटना के बाद से परिसर में रहने वाले कर्मचारी और छात्रावास में रहने वाली छात्राओं में दहशत का माहौल है। इस दहशत के माहौल और गुलादर के आतंक को देखते हुए कॉलेज प्रशासन जल्द इस समस्या के निस्तारिकरण की मांग की है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि गुलदार के आतंक को लेकर एक महीने पहले वन विभाग को सूचना प्रेषित की गई थी लेकिन वन विभाग की ओर से अभी तक कोई प्रयास नहीं किया गया। परिसर में अवकाश के चलते पालिका से मवेशी के शव के निस्तारिकरण की मांग की है।