अल्मोड़ा जिले में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्देशन व परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि और परामर्शदाता के रूप में सहायक कृषि अधिकारी व विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा कुमारी कनुप्रिया, जिला सहकारी बैंक बाड़ेछीना के शाखा प्रबंधक पवन बिष्ट और कुटीर उद्योग स्वामी देव महिमा हैंडलूम से लक्ष्मण सिंह गैलाकोटी को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उपस्थित छात्राओं को विभिन्न कैरियर क्षेत्र के लिए निर्देशन व परामर्श प्रदान किया। साथ ही स्वरोजगार बैंकिंग, सिविल सर्विसे, आर्मी और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों और आगामी बोर्ड परीक्षाओं हेतु निर्देशन व परामर्श प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति पंत, समग्र शिक्षा प्रभारी तनुप्रिया खुल्बे और हेमा पटवाल, शिप्रा बिष्ट, रीति सिनहा, ममता भट्ट, शैलजा नयाल, भगवती गोस्वामी, एसएमसी अध्यक्ष पार्वती देवी और समस्त शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहे।