गुरिल्लों का आगामी 2 मार्च 2024 को एक दिवसीय प्रदर्शन रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला ने बताया कि गुरिल्लों का एक दिवसीय प्रदर्शन अब दो मार्च को टनकपुर में होगा। कहा कि नौ अगस्त को तत्कालीन अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरिल्लों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक कराने का आश्वासन दिया था। कई माह बाद 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक भी हुई, लेकिन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है और ना ही कोई जवाब दिया है।
