अल्मोड़ा: भतरोंजखान थानांतर्गत भौनखाल कस्बे में एक परचून दुकानदार को पुलिस ने अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया।
दुकान से देशी शराब के 40 पव्वे भी बरामद
जानकारी के मुताबिक अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर भतरोंजखान थाना पुलिस ने भौनखान में दुकानों की चेकिंग की। इस दौरान परचून की दुकान चलाने वाले दिनेश सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी हरड़ा तड़ियाल, भतरौजखान को रंगेहाथों अपनी परचून की दुकान में अवैध रुप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया। उसकी दुकान से 40 पव्वे देशी शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
पुलिस टीम
चेकिंग करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक हेम चन्द्र पंत, एसआईवी जगत सिंह, हेड कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह, एचजी चन्दन सिंह आदि शामिल रहे।