जागेश्वर धाम में एक महीने तक लगने वाले धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक रंगों के प्रतिक प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ बुधवार को जागेश्वर धाम में पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, जिलाधिकारी एवं मंदिर समिति अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय समेत जनप्रतिनिधियों ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया। मौसम ख़राब होने की वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं मेले में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए सभी प्रदेशवासियों को श्रावणी मेले और हरेला पर्व की शुभकामनाएं दीं। सभा को संबोधित करते हुए अजय टम्टा और डीएम आलोक पांडेय ने भी लोगों को मेले की शुभकामनाएं दी। श्रावणी मेले में संस्कृति की भी विभिन्न छटाएं देखने को मिली। कलाकारों ने अपनी प्रतिभा एवं कलाकारी से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
