अल्मोड़ा जिले के काकड़ी घाट स्थित कार्कटेश्वर मंदिर में आज दिनांक 19 जून बुधवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने परिवार सहित पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देश एवं प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। राज्यपाल ने यहां स्थित ज्ञान वृक्ष का जलाभिषेक किया तथा ध्यानकक्ष में ध्यान भी लगाया। काकड़ीघाट पहुंचने पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा सहित अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल काे पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल ने कार्कटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने ज्ञान वृक्ष (पीपल) का जलाभिषेक कर काकड़ीघाट के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इस मौके पर राम कृष्ण मिशन अल्मोड़ा के ध्रुवेशानंद महाराज ने उन्हें इस स्थान का महत्व बताया तथा कहा कि स्वामी विवेकानन्दजी ने अपनी परिव्राजक यात्रा के दौरान 21 अगस्त 1890 को काकड़ीघाट में स्थित इस पीपल वृक्ष के नीचे रात्रिवास किया था, जो बाद में यह पीपल वृक्ष ज्ञानवृक्ष के नाम से जाना गया।