अल्मोड़ा जिले में आए दिन हों रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन ने कड़े कदम उठाए हैं। मुख्य सचिव ने बाइक में डबल हेलमेट और कार, टैक्सी में सीट बेल्ट लगाने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अल्मोड़ा पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन मैन पावर की कमी के चलते पुलिस के लिए हर सौ मीटर में खड़े होकर चेकिंग करना संभव नहीं हो पा रहा है। इसका फायदा बाइक और दोपहिया चालक उठा रहे हैं। कई बाइक चालक डबल हेलमेट तो दूर सिंगल हेलमेट का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस के दिखाई देने पर ही हेलमेट और सीट बेल्ट लगाई जा रही है। पुलिस के बैरियर से निकलते ही हेलमेट और सीट बेल्ट उतार दी जाती है। मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी होने के बाद अब ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त रवैया अपनाएगी। पुलिस और परिवहन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।