आज यानि बुधवार को अल्मोड़ा में भारत सरकार के आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल माध्यम से आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के माध्यम से उदघाटन समारोह मे जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में सांसद, अजय टम्टा , अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी और जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अल्मोड़ा,रमेश बहुगुणा की उपस्थिती में आयोजित किया गया। जिसमें वर्चुअल माध्यम से उदघाटन के दौरान सभी गणमान्य लोग जुड़े रहे। इस वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम के साथ ही साथ सर्वप्रथम प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा डॉ० एच०सी० गडकोटी , जिला सरविलांस अधिकारी, डॉ०कमलेश जोशी और जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ०प्रांशु डेनियल ने सभी अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता दे कर उनका स्वागत किया गया साथ ही इसके बाद अतिथियों ने दीप भी प्रवज्जलित किया। समारोह मे आगे जिला सरविलांस अधिकारी, डॉ० कमलेश जोशी जी ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम के बारे मे अच्छी तरह से परिचय दिया जिसके बाद जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन०एच०एम० श्दीपक भट्ट ने विस्तार में बताते हुए बताया की यह एक राष्ट्रव्यापी पहल हैं, जिसका मकसद देश के हर गाँव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं को सही तरीके से पंहुचा कर प्रदान करना हैं। जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अल्मोड़ा, रमेश बहुगुणा ने इस अवसर पर उपस्थित आशाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आशाएं बहनें इस फील्ड पर बहुत सरहनीय काम कर रही है। समारोह मे आगे आनंद मेहता एस०टी०एस० टी०बी० क्लीनिक, अल्मोड़ा के संचालन मे निःक्षय पोषण योजना के तहत इलाज ले रहे टीबी रोगियों को पोषण किट का वित्तपोषण करने वाले निःक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए। विधायक, अल्मोड़ा मनोज तिवारी ने अपने सम्बोधन मे आयुष्मान भवः योजना की बधाई दी गयी ओर बताया गया कैसे यह योजना हर एक व्यक्ति के लिए लाभप्रद है। अंत मे सांसद , अजय टम्टा द्वारा अपने सम्बोधन मे आयुष्मान भवः कार्यक्रम को आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गयी पहल बताया गया। उन्होने बताया की यह अभियान प्रधानमंत्री , नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर से लागू किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों पर आयुष्मान मेले आयोजित किए जाएँगे। समारोह मे स्वस्थ्य विभाग, टीबी क्लीनिक के कर्मचारी और अर्बन क्षेत्र की आशाए आदि उपस्थित रहे।