अल्मोड़ा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शासन की तरफ से बेसिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके तहत अल्मोड़ा जिले को 129 शिक्षक मिल पाएंगे। इस समय जिले में प्राथमिक शिक्षकों के 266 पद रिक्त चल रहे हैं। शासन की ओर से दी गयी इस स्वीकृति से विद्यालयों में शिक्षकों की पूर्ति तो नहीं हो पाएगी, लेकिन कुछ हद तक हालात में सुधार होगा। जिला शिक्षाधिकारी बेसिक अत्रेष सयाना ने बताया कि शासन से विज्ञप्ति जारी हो गई है। जल्द ही भर्ती की प्रकिया शुरू होगी।