एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक गोपाल भट्ट को युवा कांग्रेस प्रदेश मंत्री बनाया गया अल्मोड़ा पहुंचने पर चौघानपाटा गांधी पार्क में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया गोपाल भट्ट का भव्य स्वागत किया।गोपाल भट्ट ने कहां प्रदेश युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरियाणा प्रदेश विधानसभा चुनाव में युवा संवाद स्थापित करने प्रचार प्रसार करने का मौका दिया में प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभारी हूं हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं और पूरे देश में कांग्रेस का सकारात्मक माहौल हैं। भाजपा डबल इंजन सरकार प्रदेश में हर मोर्चे पर विफल हुई हैं भट्ट ने कहा आने वाले निकाय चुनावों में युवा कांग्रेस मजबूती से पार्टी को मजबूत करने कार्य करेगी भाजपा की युवा विरोधी महिला विरोधी छात्र विरोधी किसान विरोधी गलत नीतियों को गांव गांव तक यात्रा करके आम जन मानस तक पहुंचाने का कार्य करेगी । इस मौके पर अधिक से अधिक युवाओं व छात्रों ने युवा कांग्रेस की सदस्यता भी ली इस मौके पर स्वागत कार्यक्रम में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ,जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज , प्रकाश चंद्र जोशी, प्रदीप बिष्ट ,राबिन भंडारी ,शरद शाह रोहित सत्याल , युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक कुमार , सुधांशु रौतेला ,छात्रसंघ पंकज बिष्ट , गोलू सतवाल , अशोक सिंह , मेघा सिंह , इशरार अहमद, ,निशा आर्या ,पंकज जोशी ,शिवम पंत, निखिल महरा , अमित बिष्ट,अमन लटवाल ,गोविंद प्रसाद, वीरेंद्र सिंह मलारा, कमलेश बिष्ट शरद कुमार , प्रदीप बिष्ट रहे आदि ।