शासन की ओर से प्रवेश पंजीकरण के लिए निर्धारित तिथि निकल जाने की वजह से कई छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने से वंचित रह गए थे। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। राज्य के अधीन आने वाले तीनों विश्वविद्यालयों एसएसजे, कुमाऊं विवि और श्रीदेव सुमन में स्नातक में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पंजीकरण के लिए खोल दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए समर्थ पोर्टल के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा सचिव के निर्देशों पर पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने अब तक पंजीकरण नहीं किया है, वह दस जुलाई से पहले पंजीकरण करा सकते हैं। समर्थ टीम ने बताया कि अब तक विवि में प्रवेश के लिए 9835 ने आवेदन किया है। अल्मोड़ा परिसर के लिए 1805, पिथौरागढ़ के लिए 2281, बागेश्वर के लिए 720 और चंपावत परिसर के लिए 452 पंजीकरण किए हैं।
