अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां जिले में किसानों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की पहल शुरू की गयी है। अब किसान फलों का उत्पादन कर अपनी आर्थिक स्थित सुधार सकेंगे। किसानों की आय बढ़ाने के मुख्यमंत्री बागवानी विकास योजना के तहत उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी पर खुबानी, अखरोट, पुलम, बादाम, सेब, नाशपाती सहित अन्य शीतकालीन पौधे कराए जाएंगे। आपको बता दे की उद्यान विभाग इस बार जिले के किसानों को 39,750 फलदार पौधे बांटेगा। इसकी मांग निदेशालय को भेजी जा चुकी है। और इसकी कवायद शुरू हो चुकी है। शीतकाल में इन पौधों का रोपण किया जाएगा। इस योजना के तहत जिले के किसान 39,750 फलदार पौधों का रोपण करेंगे। विभाग ने पौधों की मांग निदेशालय भेजी है। उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से किसानों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक जिला फल उत्पादन के लिए मुफीद है। ऐसे में यहां के किसानों को इससे जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। किसानों का भी फल उत्पादन की तरफ रुझान बढ़ा है इससे विभाग के हौसले भी बुलंद हैं।