कुमाऊं और नागा रेजिमेंट से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों के लिए एक बार फिर सेना में सेवा देने का मौका आया है। एक अगस्त से डिफेंस सिक्योरिटी कोर (DSC) में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जिसमें सिपाही जनरल ड्यूटी और सिपाही क्लर्क (एसडी) पदों पर पूर्व सैनिकों की भर्ती की जाएगी।
कौन-कौन हो सकते हैं शामिल? –
सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए वे पूर्व सैनिक पात्र होंगे जो 31 अगस्त 2023 से 31 जुलाई 2025 के बीच रिटायर हुए हैं, उनकी उम्र 46 वर्ष से कम होनी चाहिए और सेवा से रिटायरमेंट 2 साल से अधिक न हुई हो। सिपाही क्लर्क (एसडी) पद के लिए वे पूर्व सैनिक पात्र हैं जो 31 अगस्त 2020 से 31 जुलाई 2025 के बीच सेवानिवृत्त हुए हों, उम्र 48 वर्ष से कम हो और रिटायरमेंट 5 साल से अधिक पुरानी न हो। साथ ही, सभी उम्मीदवारों की मेडिकल श्रेणी शेप-वन होनी अनिवार्य है।
भर्ती कार्यक्रम –
31 जुलाई, सुबह 8:30 बजे: दस्तावेजों की जांच। 1 अगस्त, सुबह 6:00 बजे: प्रारंभिक स्क्रीनिंग और शारीरिक मापदंड परीक्षा।
आवश्यक दस्तावेज –
उम्मीदवारों को निम्नलिखित मूल दस्तावेज लाने होंगे- डिस्चार्ज बुक, एजीआई एक्सटेंडेड इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, एक्स-टीए पर्सनल प्रमाणपत्र, एटीसी प्रमाणपत्र, अवतीर्ण प्रमाणपत्र, शैक्षिक प्रमाणपत्र, 16 पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
