अल्मोड़ा छात्र संघ चुनाव को लेकर गोल्डन ने अपनी कार्यकारिणी की घोषित और छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशी का नाम किया घोषित । आप को बता दे की आगामी छात्रसंघ चुनावों के को देखते हुए गोल्डन परिवार, द्वारा एक विशाल सभा का आयोजन किया जिसमें सैंकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में गोल्डन परिवार अल्मोड़ा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महासचिव पद पर अपने प्रत्याशी की घोषणा की। गोल्डन ने सोनू चौहान को जिला अध्यक्ष घोषित किया । नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सोनू चौहान ने कहा की वो समस्त गोल्डन परिवार का तहे दिल से आभार प्रकट करता हु । संगठन ने सर्वसम्मति से आगामी छात्रसंघ चुनाव 2024 के लिए एलएलएम प्रथम सेम० के छात्र संजय पांडे को गोल्डन परिवार का महासचिव प्रत्याशी घोषित किया। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बताया की जिला सचिव पद पर नितिन खोलिया, परिसर अध्यक्ष प्रदीप मेहता, परिसर उपाध्यक्ष नीरज पवार, परिसर महामंत्री हिमांशु चौहान, परिसर महासचिव सिद्धार्थ मेहरा, परिसर कोषाध्यक्ष प्रदीप भट्ट तथा सोशल मीडिया प्रभारी पद पर सौरभ थलाल को बनाया गया ।सभी पदाधिकारियों द्वारा महासचिव प्रत्याशी संजय पांडे का माल्यार्पण किया । महासचिव प्रत्याशी संजय पांडे ने समस्त गोल्डन परिवार का आभार प्रकट करते हुए समस्त सदस्यों से उन्हें जीत दिलाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। कार्यकर्म में सोबन सिंह जीन विश्वविद्यालय के वर्तमान महासचिव अक्षत जोशी, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रशांत टम्टा, पूर्व उपाध्यक्ष पुष्कर बिष्ट, पूर्व कोषाध्यक्ष मनीष टम्टा, पूर्व सांस्कृतिक सचिव महेंद्र माहरा, पूर्व सांस्कृतिक सचिव धीरज कनवाल, गोकुल बिष्ट, सूरज वाणी, वीरेंद्र आर्या, रोहन आर्या, पंकज खंपा, नीरज डंगवाल, शंकर जोशी, दीप चंद्र जोशी, गोपाल मेर, आशीष भारती , कमल मेहता, जगदीश तिवारी, इंदर गोस्वामी, नितिन भंडारी, शुभम मेहरा, रितिक राज, कामेश कुमार, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, गौरव आर्या, हिमांशु टम्टा, वैभव जोशी, संकेत सुप्याल, सुंदर बोरा, विक्रम चौहान, सागर प्रसाद, अनुज जोशी, कमल गोस्वामी, अंकुर टम्टा, दिव्यांशु बिष्ट, सानू, करन, हिमांशु टम्टा, प्रदीप सिंह, पंकज पांडे, योगेश सिंह, पंकज बिष्ट आदि सैंकड़ों सदस्य मौजूद रहे।