अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बहुत ही दु:खद खबर सामने आ रही है यहाँ एक छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर कि तरफ लौट रही थी और अचानक जेसीबी मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मिली हुई सुचना के अनुसार जागेश्वर के धौलादेवी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे जागेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज नैनी से छुट्टी के बाद घर जाते हुए कुछ बच्चों ने जेसीबी ऑपरेटर से लिफ्ट मांगी और जेसीबी पर सवार हो गए। इनमे से कुछ बच्चे जेसीबी के लोडर बकेट (भार उठाने वाला आगे का हिस्सा) में बैठे थे। तभी अचानक लोडर बकेट में बैठी 14 वर्षीय मनीषा पुत्री दीवान सिंह गैड़ा, ग्राम हरड़ा न्योलीखान कि निवासी अपने गांव के नजदीक पहुंच कर जेसीबी मशीन कि लोडर बकेट से फिसलकर सड़क पर जा गिरी और जेसीबी के चपेट में आ गई। जिसकी वजह से छात्रा को काफी गंभीर छोटे और उसे इस घटना के तुरंत बाद गंभीर घायल छात्रा को उसके घर वाले अल्मोड़ा बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। इधर, बेस चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। धौलादेवी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। छात्रा की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।