अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले जीआईसी चौड़ाआनुली प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहा है। यहां प्रवक्ताओं के पुरे नौ पद सृजित हैं। जिसमे अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, संस्कृत विषय के प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। जिसके चलते 100 से अधिक विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र विषय का ज्ञान नहीं मिल रहा है। खासकर इंटर के परीक्षार्थियों को अधिक दिक्कतें हो रही है। प्रवक्ताओं की कमी से कोर्स समय पर पूरा करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।