
अल्मोड़ा-कोसी हाइवे पर गुरुवार तड़के चीड़ का एक विशालकाय पेड़ ट्रक पर गिरने से वाहन चालक और परिचालक घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।
काफी देर यातायात बाधित रहा
जानकारी के मुताबिक स्यालीधार के पास हल्द्वानी से गरुड़ की ओर जा रहे ट्रक पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक शिव सिंह राणा (57) पुत्र राम सिंह और परिचालक चंदन सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी गरुड़ घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद काफी देर यातायात बाधित रहा।