अल्मोड़ा नगर में स्थित ऐतिहासिक महत्व वाले जीबी पंत पुरातत्व संग्रहालय को लेकर पिछले साल अल्मोड़ा प्रवास के दौरान सीएम धामी ने संग्रहालय को पुराने कलक्ट्रेट परिसर के भवन में नया निर्माण कराकर वहां स्थानांतरित करने की घोषणा की थी। इस संग्रहालय के लिए चार मंजिला भवन का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस वर्ष के अंत तक इस पर काम शुरू हो जाएगा। चार मंजिला भवन में भूतल पर बनेगी पार्किंग पुरातत्व संग्रहालय इस समय माल रोड पर बाजार क्षेत्र में स्थित है। इस कारण यहां पार्किंग के लिए जगह का भारी अभाव है। दूसरे तल पर कार्यालय तीसरे पर संग्रहालय भवन और चौथे पर पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा और उनसे जुड़े साहित्य तथा अन्य सामानों को रखने के लिए सभागार बनाया जाएगा। एक कॉमन सभागार भी बनेगा जिसमे सेमिनार और अन्य सामूहिक आयोजन भी कराए जा सकें। पूरा भवन कुमाऊं की संस्कृति और इस क्षेत्र के पौराणिक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक भवनों की शैली पर बनाया जाएगा।