अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी विकासखंड के अंतर्गत जीजीआईसी दन्या में अध्ययनरत 383 बेटियों का भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। यहां लंबे समय से शिक्षिकाओं के न होने की वजह से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों की पढ़ाई पर इसका असर पढ़ रहा है। अभिभावक काफी समय से शिक्षिकाओं के रिक्त पदों पर तैनाती की मांग कर रहे हैं लेकिन तैनाती नहीं की जा रही है। वर्ष 2011 में हाईस्कूल से इंटर में उच्चीकरण होने के बाद बेटियों को बेहतर शिक्षा मिलने की उम्मीद जगी थी लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। विद्यालय में प्रवक्ताओं के सृजित नौ पदों से सापेक्ष सात पद रिक्त हैं। वर्ष 2020 से हिंदी प्रवक्ता, 2021 से संस्कृत, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, 2022 से रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान के प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। एलटी संवर्ग में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका का पद रिक्त है। शिक्षिकाएं न होने से छात्राओं को हिंदी, संस्कृत समेत अन्य विषयों का ज्ञान नहीं मिल पा रहा है। छात्राएं दूसरे विद्यालयों में प्रवेश लेने को मजबूर हैं।